Monday, 25 August 2014

Uptet News- 72825 PRT status councseling

काउंसिलिंग नहीं तो लखनऊ में धरना देंगे
टीईटी संघर्ष मोर्चा के दो गुटों की बैठक रविवार को दो स्थानों पर हुई। इसमें अभ्यर्थियों ने परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग नहीं कराए जाने पर नाराजगी जताई। शीघ्र काउंसिलिंग नहीं कराने पर लखनऊ में धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
एक गुट की बैठक जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज के सभागार में हुई। जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालय पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए प्रदेश में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसिलिंग होनी है। लेकिन प्रदेश सरकार इसमें जानबूझ कर विलंब कर रही है। यदि अगस्त माह के अंत तक काउंसिलिंग नहीं कराया गया तो टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस माह के अंत में लखनऊ में धरना-प्रदर्शन करेंगे। आंदोलन के लिए तैयार रहें। जिला महामंत्री मदन यादव ने कहा कि शासन हीलाहवाली नहीं करे अन्यथा गंभीर परिणाम होगा। बैठक में उमेश मिश्रा, हरिप्रकाश गुप्ता, विजय बहादुर राय, सुनील वर्मा, राकेश ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर अम्बरीश पटेल, संतोष पटेल, शरदेंदु मिश्र, अश्वनी द्विवेदी, अग्निदेव आदि मौजूद रहे।
वहीं मोर्चे के दूसरे गुट की बैठक बीआरसी सदर परिसर में हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश पांच महीना से अधिक हो गया है लेकिन प्रदेश सरकार अभी भी 72825 शिक्षकों की नियुक्ति नहीं कर रही है। रामकुमार पटेल ने कहा कि कोर्ट के आदेश के अनुसार 31 अगस्त तक प्रदेश में 72825 शिक्षकों की भर्ती पूरी करनी है। लेकिन अभी भी काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित नहीं की गई है। भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू नहीं की गई तो पांच सितंबर को लखनऊ में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक को पवन कुमार श्रीवास्तव,अजीत भार्गव, मनीष पटेल, अजय गुप्ता, इंदल आदि ने संबोधित किया। बैठक में निर्मल पासवान, कमलेश, राजीव मालवीय, राजेश कुमार, शत्रुघ्न साहनी आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti