Wednesday, 6 August 2014

News on Shikshamitra

 
दस हजार सहायक अध्यापकों की नियुक्ति में हो रही देरी से नाराज अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बीएसए आफिस पहुंचकर नियुक्ति पत्र मांगा। बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा का पत्र दिखाते हुए अविलंब तैनाती की मांग की।
प्रदेश में दस हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए जिले में पचास पद सृजित हैं। बीते सप्ताह काउंसिलिंग होने के बाद तैनाती को लेकर बीएसए कार्यालय ने चुप्पी साध ली थी। नए बीएसए के सोमवार को कार्यभार ग्रहण करते ही मंगलवार को अभ्यर्थी अपना हक मांगने पहुंच गए। कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन प्रारंभ कर नियुक्ति पत्र की मांग करने लगे। सोमवार को कुर्सी संभालने वाले बीएसए कुछ समझ पाते, तब तक नारेबाजी होने लगी। अभ्यर्थियों का आरोप था कि अन्य जनपदों में नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है जबकि यहां अभी महिलाओं और विकलांगों से विकल्प ही नहीं लिया गया है। नारेबाजी सुनकर बीएसए एसटी हुसैन ने अभ्यर्थियों को अपने पास बुलाकर बातचीत की और बुधवार को विकलांगों और महिलाओं को विकल्प देने के लिए बुलाया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को ही स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा। इस मौके पर दिलीप कुमार शुक्ल, राजेंद्र, राजेश्वरी, अनीता देवी, आरती देवी, सोनू सिंह, रीता सिंह, अनिल कुमार सरोज, चंद्रप्रकाश, संतोष कुमार, सुरेश कुमार, पंकज सिंह, महेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
50 रिक्त पदों के लिए होनी है तैनाती

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti