नियुक्ति पत्र के लिए रात भर दिया धरना
अमर उजाला ब्यूरो
नियुक्ति पत्र के लिए अभ्यर्थियों ने बीएसए कार्यालय के बाहर रात भर
धरना-प्रदर्शन किया। गुरुवार को मंडलायुक्त बादल चटर्जी से मिलने का प्रयास
करने वाले अभ्यर्थियों को सफलता तो नहीं मिली, मगर बीएसए ने शुक्रवार को
नियुक्ति पत्र देने को कहा है।
पूर्व बीएसए
जयसिंह का तबादला होने और नए बीएसए एसटी हुसैन का हस्ताक्षर आनलाइन नहीं
होने के कारण जिले में 50 रिक्त सीटों पर अध्यापकों की तैनाती नहीं हो पा
रही है। बुधवार को विकल्प पत्र भरने और स्वास्थ्य परीक्षण करने वाले
अभ्यर्थी तुरंत नियुक्ति पत्र की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। बीएसए एसटी
हुसैन ने आनलाइन हस्ताक्षर नहीं होने को कारण बताते हुई शुक्रवार को
नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया। इसके बाद भी अभ्यर्थी कार्यालय के
बाहर बैठे रहे। रात में इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो उसने समझाने का
प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली। अभ्यर्थियों ने रात में ही डीएम से
मुलाकात की। जिलाधिकारी ने रात में ही बीएसए बात करने के बाद शुक्रवार को
आने को कहा। इसके बाद भी लोग धरने पर बैठे रहे। गुरुवार को मंडलायुक्त बादल
चटर्जी जब जिले में आए तो इन लोगों ने उनसे भी मिलने का प्रयास किया मगर
सफलता नहीं मिली। गुरुवार शाम को एक बार फिर बीएसए ने समझा-बुझाकर वापस
किया। बीएसए एसटी हुसैन ने बताया कि हस्ताक्षर आनलाइन करने के लिए इलाहाबाद
भेजा गया है। देर रात तक अपलोड हो जाएगा और शुक्रवार को नियुक्ति पत्र
वितरित कर दिया जाएगा।
बीएसए ने कहा शुक्रवार को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.