लखनऊ
(ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में अंतिम
मेरिट के लिए अभी अभ्यर्थियों को इंतजार करना पड़ेगा। सचिव बेसिक शिक्षा
एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई बैठक में राज्य शैक्षिक
अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक ने बताया कि
प्रत्यावेदन लाखों की संख्या में आए हैं। डायटों पर अभी इसकी गिनती नहीं हो
पाई है। सचिव बेसिक शिक्षा ने निर्देश दिया है कि डायटों पर आए
प्रत्यावेदन को पहले रजिस्टर पर दर्ज किया जाएगा। इसके बाद एनआईसी से तैयार
कराए गए साफ्टवेयर से संशोधन किया जाएगा। इस प्रक्रिया में काफी समय लग
सकता है।
प्राइमरी स्कूलों में 72,825
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए प्रदेशभर में 68 लाख से अधिक फार्म भरे गए
हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके आधार पर अंतिम वरीयता सूची जारी करते हुए
21 जुलाई तक गल्तियां ठीक कराने के लिए प्रत्यावेदन मांगे थे। सचिव बेसिक
शिक्षा ने वस्तु स्थिति का पता लगाने के लिए बृहस्पतिवार को बैठक बुलाई थी।
बैठक में एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम ने बताया कि प्रदेशभर में
लाखों की संख्या में प्रत्यावेदन आए हैं। कुल कितने प्रत्यावेदन हैं इसे
अभी तक गिना नहीं कराई जा सकी है।
सचिव
बेसिक शिक्षा ने इस पर निर्देश दिया कि डायट प्राचार्य प्रत्यावेदनों को एक
रजिस्टर पर पहले चढ़वाएंगे। इस दौरान एनआईसी आवेदन की गल्तियों को ठीक
करने के लिए एक साफ्टवेयर तैयार करेगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद करेगा सत्यापन
लखनऊ
(ब्यूरो)। सचिव बेसिक शिक्षा को बैठक में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बताया
कि उसके पास टीईटी 2011 के रिजल्ट की सीडी है। बैठक में इस सीडी को खोलकर
देखा भी गया। सचिव बेसिक शिक्षा ने निर्देश दिया कि रिजल्ट की हार्ड कापी
तैयार करा ली जाए और शिक्षक भर्ती के लिए सत्यापन का काम माध्यमिक शिक्षा
परिषद ही करेगा।
सोर्स - अमर उजाला
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.